उतर प्रदेस मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
Shadi Anudan = दोस्तों आज में आपको इस पोस्ट में उतर प्रदेस शादी अनुदान ऑनलाइन फॉर्म कैसे करे इसके बारे में बताऊंगा दोस्तों इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े दोस्तों शादी अनुदान सरकार की तरफ से दी जाने वाली एक मदद है जो की लड़की के पिता को दी जाती है जिस से वह अपनी लड़की की शादी कर सके

उतर प्रदेस शादी अनुदान योजना का उद्देस
उतर प्रदेश विवाह अनुदान योजना का आरम्भ राज्य सरकार द्वारा किया गया है । shadi anudan इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए 55000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी । इस योजना के तहत राज्य सरकार के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक सामान्य वर्ग के परिवारों की बेटिओ को ही दी जाती है
शादी/विवाह अनुदान हेतु जरुरी डाक्यूमेंटस –
-
- आवेदक/अभिभावक का फोटो
- पुत्री का फोटो
- आवेदक के पहचान पत्र की फोटोकॉपी (आधार कार्ड /वोटर कार्ड )
- पुत्री की उम्र सत्यापित करने के लिए प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
- शादी प्रमाण पत्र /शादी कार्ड की फोटोकॉपी
- आय प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
Shadi Anudan = उतर प्रदेस शादी अनुदान योजना के लिए आवेदन कैसे करे आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गए तरीके से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है सर्वप्रथम उम्मीदवार को उतर प्रदेश शादी अनुदान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद निचे के भाग में आपको सीधे आवशयक लिंक मिलेगा
योजना का नाम | शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेस |
उतर प्रदेस | उतर प्रदेस |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेस की सभी शादी योग्य पात्र लड़की |
उद्देस | जरूरतमंद को शादी के लिए आर्थिक मदद |
ऑफिसियल वेबसाइड | shadianudan.upsdc.gov.in |
लाभ | बालिका प्रोत्साहन राशि =55000 |
फिर आपको अपनी जाति के अनुसार ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करे। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी इस विंडो पर योजना का आवेदन फार्म दिखाई देगी|
इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आधार कार्ड नम्बर बैंक खाता विवरण नाम पता आदि भरना होगा। आवेदन फॉर्म भरने के बाद एक बार सभी जानकारी की जाँच कर लें।
-
- आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात सब्मिट के बटन पर क्लिक करे। सब्मिट करने के बाद आपको पंजीकरण आईडी मिल जाएगी। इस आईडी को आप भविश्व के लिए सुरक्षित करके रख ले।
इस तरह आपका उत्तर प्रदेस शादी अनुदान योजना में आपको आवेदन हो जायेगा।
- आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात सब्मिट के बटन पर क्लिक करे। सब्मिट करने के बाद आपको पंजीकरण आईडी मिल जाएगी। इस आईडी को आप भविश्व के लिए सुरक्षित करके रख ले।
दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी shadi anudan की जानकारी आप हमें Comment करके जरूर बताएं और अधिक जानकारी के लिए हमारे ईमेल से भी जरूर जुड़ें धन्यवाद